Skip to main content

सोया ही हुआ था मैं, हमेशा के लिए अभी-अभी ~ गीतेश शर्मा

» भला हो मेरे उस दोस्त का


जो दुश्मन के रूप में आया।


सोया ही हुआ था, मैं अभी-अभी।।


» उस -40℃ में चौबीस घंटे खडे़ रहना,


इस उम्मीद में कि मेरे भरोसे कोई सोया हुआ है।


सोया ही हुआ हुँ, मैं अभी-अभी।।


» मौत का डर न था मुझें,


न जीने कि ख्वाहिश थी,


बस बर्फ की गुफाओं में रहना था,


और तनहायी में जिंदगी थी,


हाथ में तेरे फोटो थे और नींद भी अभी आई थी।।



» किसी बेटे के लिए उसकी माँ के गोद में सोना,


एक स्वर्ग के जैसा है।


पर फिर भी कोई उम्मीद नही है, आपसे।


बस एक इच्छा और अनुरोध है, आपसे।


दो गज जमीन और एक तिरंगा चाहिए, एक सिपाही के वास्ते।


» मरने का गम नहीं था मुझे।


हाथ में तिरंगा था और लफ्ज़ पर "जय हिंद" का नारा था।


तभी एक बर्फ का झोंका आया और मैं उससे नीचे दब गया अभी-अभी।


सोया ही हुआ था मैं, हमेशा के लिए अभी-अभी ।।


?


Gitesh Sharma


Author & Blogger


Twitter/@giteshsharma_


Facebook/@giteshsharma.gs


Credits:


Published on AmarUjala Kavya


Powered by AmarUjala







https://www.dailymotion.com/video/x7h2xfs
Soya Hee Hua Tha Main by Gitesh Sharma





https://soundcloud.com/giteshsharma/soya-hee-hua-tha-main-hamesha-ke-abhee-abhee
Soya Hi Hua Tha Main Abhee Abhee by Gitesh Sharma | Author





Comments

Popular posts from this blog

उनकी गहरी और नशीली नजरे

सुना है बड़े-बड़े तैराक भी गहरे समुंदर में डूब जाते हैं। मैं तो फिर भी तैरना नहीं जानता था, जितना हाथ-पैर मरता गया, उतना ही उनकी गहरी और नशीली नजरों में डूबता गया.. Suna Hai Bade Bade Tairak Bhi Gahare Samundar Me Doob Jate Hai.  Main To Fir Bhi Tairna Nahi Janta Tha, Jitna Haath Pair Marta Gaya, Unki Gahari Aur Nashili Nazaro Me Doobta Gaya.. By Gitesh Sharma (गीतेश शर्मा). Insta/@giteshsharma_

काश

काश की तुम मौत होती, एक दिन आती जरूर! अफसोस कि तुम जींदगी हो, छोड़ कर जाओगी जरूर|| kaash kee tum maut hotee, ek din aatee jaroor! aphasos ki tum jeendagee ho, chhod kar jaogee jaroor.. ~ Gitesh Sharma, Blogger Instagram , Koo or Twitter / @giteshsharma_

वे कहती हैं, आपसे मिलना है?

तो वे हमसे मिलना चाहती थी, तब ये लिखा था कि -  हम मिलेंगे आपके सपनों और यादों में| हम मिलेंगे किसी दिन, किसी चौराहे पर| हम आपसे मिलेंगे सुनहरी वादियों में, चहचहाते चिड़ियों के बगीचों में, बहते झरनों में, बहते फिजाओं में| अब तो मैं भी, मैं ना रहा, मैं इंतजार करूंगा, तुम आना, मैं मिलूंगा अपने कब्र पर| वह कहती हैं, आपसे मिलना है, तो हां मुझे भी मिलना, इन हवाओं में इन फिजाओं में| ~ Gitesh Sharma ( Insta /@giteshsharma_)  #Poem #Shayari #Love #Ishq