Apr23
उनकी गहरी और नशीली नजरे
Written by Gitesh Sharma
Apr23
Written by Gitesh Sharma
Apr10
Written by Gitesh Sharma
इतेफ़ाक-ए-इश्क़ तब गहरा हो गया, जब पता चला कि उन्हें मौत की बीमारी थी, और मुझे प्यार की॥
~ Gitesh Sharma (Insta/@giteshsharma_)
#Poem #Shayari #Love #Ishq #Brakeup
Apr10
Written by Gitesh Sharma
तो वे हमसे मिलना चाहती थी, तब ये लिखा था कि -
हम मिलेंगे आपके सपनों और यादों में|
हम मिलेंगे किसी दिन, किसी चौराहे पर|
हम आपसे मिलेंगे सुनहरी वादियों में, चहचहाते चिड़ियों के बगीचों में, बहते झरनों में, बहते फिजाओं में|
अब तो मैं भी, मैं ना रहा, मैं इंतजार करूंगा, तुम आना, मैं मिलूंगा अपने कब्र पर|
वह कहती हैं, आपसे मिलना है, तो हां मुझे भी मिलना, इन हवाओं में इन फिजाओं में|
~ Gitesh Sharma (Insta/@giteshsharma_)
#Poem #Shayari #Love #Ishq
Copyright © 2013 Gitesh Sharma Blogger Theme by SoraTemplates.
0 comments:
Thank you for reading my post. Please enter your comment, here.