Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

उनकी गहरी और नशीली नजरे

सुना है बड़े-बड़े तैराक भी गहरे समुंदर में डूब जाते हैं। मैं तो फिर भी तैरना नहीं जानता था, जितना हाथ-पैर मरता गया, उतना ही उनकी गहरी और नशीली नजरों में डूबता गया.. Suna Hai Bade Bade Tairak Bhi Gahare Samundar Me Doob Jate Hai.  Main To Fir Bhi Tairna Nahi Janta Tha, Jitna Haath Pair Marta Gaya, Unki Gahari Aur Nashili Nazaro Me Doobta Gaya.. By Gitesh Sharma (गीतेश शर्मा). Insta/@giteshsharma_

प्यार वाली बीमारी

मैंने इश्क़ में, उन्हें इस कदर चाहा, कि उन्हें मेरी बीमारी हो गई, मुझे उनकी| इतेफ़ाक-ए-इश्क़ तब गहरा हो गया, जब पता चला कि उन्हें मौत की बीमारी थी, और मुझे प्यार की॥ ~  Gitesh Sharma  ( Insta /@giteshsharma_)  #Poem #Shayari #Love #Ishq #Brakeup

वे कहती हैं, आपसे मिलना है?

तो वे हमसे मिलना चाहती थी, तब ये लिखा था कि -  हम मिलेंगे आपके सपनों और यादों में| हम मिलेंगे किसी दिन, किसी चौराहे पर| हम आपसे मिलेंगे सुनहरी वादियों में, चहचहाते चिड़ियों के बगीचों में, बहते झरनों में, बहते फिजाओं में| अब तो मैं भी, मैं ना रहा, मैं इंतजार करूंगा, तुम आना, मैं मिलूंगा अपने कब्र पर| वह कहती हैं, आपसे मिलना है, तो हां मुझे भी मिलना, इन हवाओं में इन फिजाओं में| ~ Gitesh Sharma ( Insta /@giteshsharma_)  #Poem #Shayari #Love #Ishq