Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

Interview with Er. Shailendra Chauhan, Poet, Teacher & Engineer | Biography - The Juban Show with Gitesh Sharma

ऐसा क्या कह दिए, शैलेन्द्र चौहान ने, कि सरकार और नए कवियों पर अंगुली उठ गई। YouTube:Gitesh's Official Vlog शैलेन्द्र चौहान का जन्म और पालन पोषण उत्तर प्रदेश / मध्य प्रदेश में हुआ। उनके पिता विदिशा में एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक थे। शैलेन्द्र ने विदिशा से अपनी शिक्षा पूरी की। उन्होंने 1978 में SATI से इलेक्ट्रिकल ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री ली। वह SATI पॉलिटेक्निक में लेक्चरर के रूप में शामिल हुए और दो साल तक सेवा की फिर वे MSEB में शिफ्ट हो गए। 1982 में MSEB छोड़ने के बाद वह कंपनी बेस्ट एंड क्रॉम्पटन लिमिटेड में इलाहाबाद आए और पूरे उत्साह के साथ साहित्यिक गतिविधियों में शामिल हुए। वह 1984 में इलाहाबाद में ही एनटीपीसी में शामिल हो गए और उसके बाद वे आगे की पोस्टिंग पर कानपुर आ गए। संकलन: उनका पहला काव्य संग्रह “नौ रूपए बईस पइसे के लिय” वर्ष 1983 में परिमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया था। इस वर्ष उन्होंने त्रिलोचन शश्ट्ट पर धारती पत्रिका के एक अंक का संपादन किया और प्रकाशित किया, जिसे उनके काव्य संग्रह “तप के तवायते हुइ” के लिए सम्मानित किया गया। दिन ”यह मुद्दा अद्वितीय थ...